आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती प्रक्रिया का अन्तिम चयन परिणाम घोषित
1 min read
संवाददाता ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा ने बताया है कि जनपद बलरामपुर के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर चयन/ सीधी भर्ती हेतु प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुक्रम में आंगनबाड़ी चयन का अन्तिम चयन परिणाम घोषित कर दिया गया है, साथ ही प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए चयन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। कुल 625 रिक्तियों के सापेक्ष 587 पदों का परिणाम घोषित किया गया है शेष परिणाम माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय के अधीन एवं अन्य कतिपय कारणों से रोके गए हैं।अन्तिम चयन परिणाम सूची एवं सभी प्राप्त शिकायत पत्रों की निस्तारण आख्या की प्रति विकास भवन परिसर, बलरामपुर में अभ्यर्थिनियों / जनसामान्य के अवलोकन हेतु चस्पा कर दी गयी है। साथ ही उपरोक्त परिणाम जनपद की एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है , संबंधित वेबसाइट पर जाकर भी रिजल्ट देखा जा सकता हैं, एन०आई०सी० की वेबसाइट का लिंक http://balrampur.nic.in हैं।अतएव समस्त अभ्यर्थिनियों / जनसामान्य से अपील की जाती है कि यह चयन सूची अंतिम है , विकास भवन परिसर बलरामपुर में आकर अथवा वेबसाइट पर जाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद हेतु अन्तिम चयन परिणाम सूची एवं शिकायतों की निस्तारण आख्या का अवलोकन कर वस्तुस्थिति से अवगत हो लें, साथ ही किसी के बहकावे अथवा प्रलोभन में कदापि न आयें।चयनित अभ्यर्थिनियों को नियुक्ति-पत्र वितरण की तिथि एवं स्थान के सम्बन्ध में शीघ्र ही सूचित किया जायेगा।