पुलिस टीम ने 02 नफर वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर बलरामपुर के कुशल नेतृत्व मे आज दिनांक 13.04.2025 को मामला संख्या 1035/2023 धारा 138 एनआई एक्ट से संबंधित वारण्टी चन्द्रप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र स्व0 लबेदी पहलवान निवासी मोहल्ला गोबिन्दबाग निकट पानी टंकी थाना को0नगर जिला बलरामपुर व मु0नं0- 2672/22 धारा 323/504/325 भादवि से संबंधित वारण्टी सूर्यभान उर्फ सूर्यमन पुत्र रामराल निवासी सड़कपुरवा कांधभारी थाना कोतवाली नगर जिला बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।