धूमधाम से मनाया गया संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने संविधान निर्माता ,भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए किया नमन , दिलाई प्रस्तावना की शपथ
स्वतंत्रता के अमृत काल में संविधान शिल्पी , भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर के जयंती समारोह के अंतर्गत 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक हमारा संविधान हमारा अभियान के तहत आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
बलरामपुर।संविधान निर्माता , भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म जयंती जनपद में धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर विकास भवन , समस्त तहसीलों , नगर निकायों सहित जनपद के समस्त सरकारी,अर्द्ध सरकारी कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सौंपी गई।इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा संविधान निर्माता , भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।इस दौरान उन्होंने सभी को प्रस्तावना की शपथ दिलाई एवं उनके विचारों एवं आदर्श को अपनाने का संकल्प लिया।इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार,अपर एसडीएम राकेश जयंत व अन्य संबंधित अधिकारी , कर्मचारीगण उपस्थित रहें।संविधान निर्माता , भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती पर अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल,विधायक बलरामपुर पल्टूराम , विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला , जिला अध्यक्ष रवि मिश्र , अध्यक्ष नगर पालिका धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सौंपी गई।एवं विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम द्वारा सभी को प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई।संविधान निर्माता , भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जयंती पर जनपद के सभी नगर निकाय , ग्राम पंचायत में डॉ भीमराव अंबेडकर स्मारक एवं पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।संविधान निर्माता,भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के जयंती समारोह के अंतर्गत 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान टैगलाइन के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगे , विद्यालयों , इंटर कॉलेज में प्रभात फेरी निकाली जाएगी , ग्राम स्तर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा।