Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा

मृतक की पत्नी ने हत्या की जताई आशंका, जांच में जुटी पुलिस

कर्नलगंज, गोंडा। कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के कादीपुर गांव के पास गोण्डा-लखनऊ हाईवे से कुछ दूरी पर नहर के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था मरणासन्न अवस्था में पड़ा मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मनोज सिंह (32) पुत्र शिव शंकर, निवासी कादीपुर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मचा है वहीं क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक को किसी ने मारकर वहां फेंका हो सकता है। वहीं, पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है और घटना को लेकर फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है। मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस इसे सड़क हादसा बता रही है। मृतक की पत्नी ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विधिक कार्रवाई में जुटी है। मामले को लेकर गांव और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का माहौल है और लोग घटना के पीछे की असली वजह जानने को लेकर उत्सुक हैं। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो आसपास के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों या दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स की मदद से घटना की वजह पता लगाने में मदद मिल सकती है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व गहन जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.