वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को किया गया सम्मानित
1 min read
रिपोर्ट राम चरित्र वर्मा
सम्मान पाकर छात्र – छात्राओं के खिले चेहरे
रेहरा बाजार बलरामपुर।आज हनोमान प्रसाद वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहरा बाजार में सत्र 2024 – 2025 में वार्षिक परीक्षा में अपनी अपनी कक्षा में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें कक्षा LKG में शिवानी कौशल प्रथम, नैना पांडे द्वितीय व अहेम तृतीय, कक्षा UKG में वैष्णवी कौशल प्रथम, महिमा यादव द्वितीय,दीपक कुमार पाण्डेय तृतीय,व कक्षा एक में गणेश वर्मा प्रथम स्थान,शाम्भवी मिश्रा द्वितीय व आलोक कुमार पाण्डेय को तृतीय, कक्षा दो में सदफ फातिमा प्रथम स्थान, संध्या पांडे द्वितीय, अंशिका वर्मा ने तृतीय स्थान, कक्षा तीन में मुकेश कुमार यादव प्रथम, प्रमोद वर्मा द्वितीय व संदीप गुप्ता तृतीय स्थान, कक्षा चार में श्रेयांस गुप्त प्रथम,अंश पांडे द्वितीय, आराध्या यादव तृतीय स्थान,कक्षा पांच में आयुष वर्मा प्रथम, उमंग पांडे द्वितीय व मो नसीम तृतीय ,कक्षा छह में अंशिमा वर्मा प्रथम,विराज गौतम द्वितीय,माही गुप्ता तृतीय स्थान,कक्षा सात में आदर्श पांडेय प्रथम व संस्कृति मिश्रा द्वितीय व अनमोल तिवारी तृतीय स्थान,कक्षा आठ में प्रज्ञा तिवारी प्रथम, खुशबू वर्मा द्वितीय,सलोनी वर्मा तृतीय स्थान,कक्षा नौ में प्रतिभा वर्मा प्रथम, संदीप कुमार कनौजिया द्वितीय, आदर्श विश्वकर्मा तृतीय स्थान,कक्षा ग्यारह में दीपक वर्मा प्रथम स्थान,अमरेश कुमार द्वितीय,सुमन वर्मा व रिया सिंह ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय के अध्यापक,अध्यापिकाओ ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ रजत वर्मा ,प्रभारी चंद्रभान वर्मा, प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा, रामदेव वर्मा, सहायक अध्यापक राजमणि मिश्रा, बीके श्रीवास्तव ,प्रेम कुमार वर्मा, ऋषभ शुक्ला,अवनीश कुमार सिंह, महेश्वरी प्रसाद तिवारी, रोहित वर्मा ,अवधेश कुमार शुक्ला, सतीश यादव,दीपिका मिश्रा, अंकिता शर्मा , अवधेश त्रिपाठी,ज्ञान प्रकाश तिवारी, दीपक सिंह,रामकुमार वर्मा, प्रियंका वर्मा,पूजा वर्मा, अनीता वर्मा,खुशबू वर्मा, आरती, राहुल चौधरी,दीपक सिंह ,अक्षय वर्मा, शांती,दिव्यांशी सिंह, सौम्या सिंह,हरी राम वर्मा , अनीता देवी, आदि उपस्थित रहे।