पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के 02 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
महराजगंज बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही एवं रोकथाम जुर्म जरायम के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ0 जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष महराजगंज तराई अखिलेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना महराजगंज तराई व थाना ललिया पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.04.25 को पंजीकृत मु0अ0सं0 23/2025 धारा 3(1)यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना महराज तराई से संबन्धित वांछित अभियुक्तगण मो0 असलम उर्फ पुत्तन पुत्र कयूम अली निवासी इकौना बाईपास थाना इकौना जनपद श्रावस्ती,आवेश पुत्र नजीर अहमद निवासी ग्राम बेहननपुरवा मश0 बारागुन्नू सरिया मील थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच को श्रावस्ती बलरामपुर बार्डर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को न्यायालय रवाना किया गया ।