Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

ऑपरेशन सिंदूर अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन का पूर्ण समर्थन

1 min read

संवाददाता – पवन गुप्ता
बलरामपुर/बलरामपुर। भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक संचालित ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने अपनी एकजुटता और समर्थन व्यक्त किया है। संगठन ने सेना के वीर सैनिकों के साहस और बलिदान को सलाम करते हुए दस हजार यूनिट रक्तदान एवं फार्मासिस्टों की सेवाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने कहा कि संगठन के फार्मासिस्ट भारतीय सेना को सलाम करते हैं, जिन्होंने देश की बेटियों के सम्मान की रक्षा की। उन्होंने कहा, “हम सेना के साथ हैं और हर संभव सहायता देने के लिए तत्पर हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश) शिव कुमार ने कहा कि यदि युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो एसोसिएशन का प्रत्येक फार्मासिस्ट सुनिश्चित करेगा कि रक्त की कमी न हो। उन्होंने बताया कि संगठन दस हजार यूनिट रक्तदान के लिए तैयार है और आवश्यकता पड़ने पर यह संख्या और बढ़ाई जा सकती है। इसके अलावा, यदि जरूरत पड़ती है तो फार्मासिस्ट सीमा पर जाकर अपनी सेवाएं देने के लिए भी तैयार हैं। बैठक में वर्तमान परिस्थितियों और राष्ट्रीय सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की गई। संगठन ने नागरिकों से अपील की कि वे ऐसे बयान या व्यवहार से बचें, जिससे सेना का मनोबल प्रभावित हो। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि युद्ध की स्थिति में संगठन वीर सैनिकों की देखरेख और रक्तदान की जिम्मेदारी उठाएगा।अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि वह भारत सरकार के हर निर्णय के साथ खड़ा है और देश की सुरक्षा में हरसंभव योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिभूषण सिंह, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश सिंह, राष्ट्रीय महासचिव वी.के. सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशिभूषण कुमार, राष्ट्रीय सचिव राजा राम, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार, बिहार प्रदेश अध्यक्ष अर्जेश राज सिंह, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष तनिष्क त्यागी, मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष अनुराग साहू, उत्तर प्रदेश प्रभारी रजत राय, रजत सैनी, राजेश यादव, अनीश निगम, लोकेश कुमार, यूसुफ खान, महफूज खान और विष्णु यादव सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.