चचरी चौकी इंचार्ज की तानाशाही के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन,जमकर नारेबाजी
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा
कर्नलगंज,गोंडा। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चचरी चौकी इंचार्ज की कथित तानाशाही और अवैध वसूली के खिलाफ सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चौकी का घेराव कर चौकी इंचार्ज रमेश कुमार यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुर्दाबाद के नारे लगाए। ग्रामीणों का आरोप है कि चौकी इंचार्ज न केवल अवैध वसूली में लिप्त हैं,बल्कि अपनी दबंगई से क्षेत्र में आतंक का माहौल बना रहे हैं। इस मौके पर भाजपा नेता परमेश्वर सिंह, अशोक सिंह, जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, अमरेश मिश्रा, आशु मिश्र सहित सैकड़ों समर्थकों ने कई घंटे जमकर हंगामा काटा और धरना दिया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि चौकी इंचार्ज द्वारा छोटे-मोटे विवादों में भी भारी रकम वसूलने और धमकाने की शिकायतें आम हैं। कई लोगों ने दावा किया कि बिना वजह के उनके खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी जाती है। ग्रामीणों की मांग है कि चौकी इंचार्ज को तत्काल निलंबित कर उनके खिलाफ जांच शुरू की जाए। हंगामे की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक भारी पुलिस बल के साथ मौके मौके पर पहुंचे,लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चौकी इंचार्ज व सिपाही मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी न हुईं तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। मामले में ग्राम प्रतापपुर चचरी के निवासी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक, गोंडा को पत्र लिखकर शिकायत की है। पत्र में बताया गया कि दिनांक 12 मई 2025 सोमवार को उसके चाचा दुर्गेश प्रताप सिंह अपने खेत में पानी लगा रहे थे,तभी चौकी इंचार्ज रमेश कुमार यादव वहां से निकले और दुर्गेश सिंह को बुलाकर गाली देते हुए उनसे मोबाइल एवं लाठी छीन लिए। गाली देने लगे कि साले गुंडई करते हो लाठी लेकर चलते हो। इस पर दुर्गेश सिंह ने कहा कि सांड़ एवं छुट्टा जानवर खेत में आते रहते हैं इसलिए जानवरों को भगाने के लिए लाठी लिए हैं। जिस पर चौकी इंचार्ज गाली देते हुए चौकी पर चले आए। इस बात को दुर्गेश सिंह आकर अपने घर पर बताये,तब दुर्गेश सिंह के भतीजे डब्बू सिंह (अरुण कुमार सिंह) ने चौकी पर आकर सामान मांगते हुए कुर्सी पर बैठ गए। इस पर चौकी इंचार्ज ने गाली देते हुए कहा कि साले तुम्हारी औकात कैसे हुई हमारे सामने कुर्सी पर बैठने की। इस पर डब्बू सिंह ने कहा साहब गाली ना दीजिए, चौकी में कोई भी अपनी बात कहने के लिए आ सकता है। इस पर पुनः चौकी इंचार्ज गाली देते हुए चार थप्पड़ मारा और चौकी से भगा दिया। पीड़ित अरुण कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक से इस घटना की शिकायत करते हुए चौकी इंचार्ज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि चौकी इंचार्ज की दबंगई से क्षेत्र में भय का माहौल है। कोतवाली प्रभारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है,लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है। यह घटना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रही है।