डीएम ने राप्ती नदी के बाएं तट पर कोडारीघाट इफेलेक्स तटबंध के निकट कटान रोधी कार्य का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बारिश से पूर्व गुणवत्तापूर्ण ढंग से कटान रोधी कार्य पूर्ण किए जाने का डीएम ने दिया निर्देश
कार्यस्थल पर परियोजना की विवरण बोर्ड न लगे होने पर डीएम ने जताई नाराजगी , कार्य में तेजी लाए जाने का दिया निर्देश
बलरामपुर।बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य के दृष्टिगत सभी तटबंधों की मरम्मत एवं काटान रोधी कार्यों को समय से पूर्ण कराए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल द्वारा बाढ़ खंड के कार्यों का निरीक्षण किया गया।डीएम ने तहसील बलरामपुर में ग्राम सेमराहाना की सुरक्षा हेतु राप्ती नदी के बाएं तट पर कोडारीघाट घाट एफ्लेक्स तटबंध के निकट कटान रोधी कार्य का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने डैंपर बनाने एवं परक्यूपाइन बिछाने के कार्य का जायजा लिया , उन्होंने कार्य में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता परखी।उन्होंने कार्य में तेजी लाते हुए बारिश से पूर्व गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कार्यस्थल पर परियोजना का विवरण बोर्ड न लगे होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं बोर्ड लगवाए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने तटबंध के मरम्मत के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, डीईएसटीओ , बाढ़ खंड के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।