पुलिस टीम ने अन्तर्जनपदीय चोर को किया गिरफ्तार, 7500 रु0 नगद बरामद
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर ।दिनांक 11.06.2025 को वादी संजय सिंह पुत्र जितेन्द्र बहादुर सिंह निवासी आदमपुर महुआ इब्राहिम थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर द्वारा थाना श्रीदत्तगंज में तहरीरी सूचना दिया कि दिनांक 03.06.2025 को मेरा भाई स्पलेंडर मोटरसाइकिल से स्टेट बैंक आफ इंडिया से 1,00,000 रुपया निकालकर मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखकर जय जय राम किराना स्टोर के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर किसी काम से अलग चला गया इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा डिग्गी से पैसा निकाल लिया गया । सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 67/25 धारा 305(बी) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा उक्त चोरी की घटना के अऩावरण हेतु टीमें गठित कर दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी उप निरीक्षक रमेश यादव थाना श्रीदत्तगंज के नेतृत्व मे आज दिनांक 12.06.2025 को थाना श्रीदत्तगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 67/25 धारा 305(बी) BNS की विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त राम स्वरूप पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम डुमरियाडीह थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को बजाज चीनी मिल ग्राम गालिबपुर के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 7500 रुपये बरामद किया गया ।बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/111(3) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी, अभियुक्त रामस्वरूप उपरोक्त को अंतर्गत धारा 305(ख)/317(2)/111(3) बीएनएस में गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।अभियुक्त राम स्वरूप पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम डुमरियाडीह थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताया कि मैं और मेरे अन्य 02 साथी राम बहादुर पुत्र राम प्रकाश निवासी ग्राम वैश्यपुरवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा तथा सुरेन्द्र पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम धडियन पुरवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा मिलकर कस्बा श्रीदत्तगंज स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के पास जय जय राम किराना स्टोर के सामने खड़ी मोटर साइकिल की डिग्गी तोड़कर उसमें रखे एक लाख रुपये निकाल लिये और बाद में आपस में बांट लिया था ।