Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

रेहरा बाजार/बलरामपुर।बलरामपुर की विभिन्न ग्राम पंचायतों में संचालित योजनाओं में प्रशासनिक कार्यवाहियों को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों में नाराजगी है।इसी के विरोध में ग्राम प्रधानों,पंचायत सचिवों और अन्य पंचायतकर्मियों ने एकजुट होकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन बीडीओ रेहराबाजार को सौंपा। उन्होंने दोषियों पर समान कार्यवाही, अमानवीय गिरफ्तारी की निंदा और निष्पक्ष जांच की मांग की।ज्ञापन में ग्राम पंचायत विशुनपुर टनटनवा, के मनरेगा योजना के अंतर्गत तालाब निर्माण में हुई अनियमितता का उल्लेख करते हुए बताया गया कि इस प्रकरण में ग्राम प्रधान, सचिव, रोजगार सेवक, जेई और एपीओ को जेल भेजा गया, जबकि भुगतान तत्कालीन खंड विकास अधिकारी और मनरेगा एकाउंटेंट द्वारा किया गया था। इसके बावजूद इन अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। ज्ञापन में इनके विरुद्ध एफआईआर की मांग की गई है।ग्राम पंचायत बैजपुर में पंचायत भवन निर्माण मामले में ग्राम प्रधान अरुण सिंह और महिला कर्मचारी श्रीमती आरती रावत की गिरफ्तारी को अमानवीय बताया गया है। प्रतिनिधियों ने कहा कि चार माह की बच्ची की मां होने के बावजूद आरती रावत को जेल भेजा गया,उन्होंने एफआईआर वापस लेने और तत्काल रिहाई की मांग की। कहा कि ₹252 प्रतिदिन की मजदूरी दर में श्रमिक काम करने को तैयार नहीं,अधिकारीगण अनावश्यक दबाव बनाते हैं।पंचायतों ने मनरेगा कार्य को बंद रखने का निर्णय लिया है।प्रतिनिधियों ने कहा कि पौधों की देखभाल की कोई व्यवस्था न होने अस्थायी गौ आश्रयों के संचालन में भी कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है। ऐसे में प्रधानों ने इन कार्यों से असमर्थता जताई
पंचायतों को पूर्ववत अधिकार दिए जाएं (शासनादेश दिनांक 22.08.2022 के अनुसार)
मनरेगा को लक्ष्य आधारित नहीं,मांग आधारित बनाया जाए।बिना भू-प्रबंध समिति प्रस्ताव और वित्तीय स्वीकृति के कार्य प्रारंभ कराने की परंपरा रोकी जाए
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि मांग पूरी न हुई तो तो पंचायत प्रतिनिधि और कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे
इस मौके पर ब्लॉक के सभी पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से सुधाकर सिंह, आरज़ू काज़मी, कासिफ, कलावती, बिंदु विश्वकर्मा, मोहम्मद जाफर, पूनम, रामकुमार, दुर्गावती, जुनैद अहमद, अन्नू देवी, महमूद आलम सहित अन्य ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.