एटीएम से धोखाधड़ी और राहगीरों से लूट करने वाला गैंग गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट स्कन्द दास अयोध्या धाम
पांच शातिर गिरफ्तार, एटीएम कार्ड बदलकर लाखों की ठगी, फेवीक्विक से मशीन जाम कर करते थे वारदात
अयोध्या ।थाना पूराकलंदर पुलिस ने राहगीरों को लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठाकर लूटपाट और एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कार, नकदी, मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। पकड़े गए सभी आरोपी बिहार राज्य के रहने वाले हैं, जो अलग-अलग जिलों में घूम-घूमकर वारदात को अंजाम दे रहे थे।एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना पूराकलंदर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने उपनिरीक्षक फरीद खां की अगुवाई में 30 जून को सुबह 2:15 बजे शिवदासपुर चौराहे से चेकिंग के दौरान पांच अभियुक्तों को सफेद स्विफ्ट कार (BR 01 JL 6356) से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान-दीपक कुमार पुत्र राजा राम सिंह (33), निवासी लखमोहना, थाना नेमदासगंज, जिला नेवादा बिहार ,अनीस कुमार पुत्र शशिभूषण सिंह (34), निवासी महनदपुर, थाना नेमदारगंज, जिला नेवादा बिहार, अभिमन्यु पुत्र शशिभूषण सिंह (22), निवासी महनंदपुर, थाना नेमदारगंज, जिला नेवादा, बिहार, मुनचुन कुमार पुत्र शैलेष (28), निवासी भानैल, थाना नेमदारगंज, जिला नेवादा, बिहार,
गुलशन कुमार पुत्र सुबोध कुमार (25), निवासी जहाना भानैल, थाना नेमदारगंज, जिला नेवादा, बिहार इनके खिलाफ थाना पूराकलंदर में मु.अ.सं. 434/25, धारा 310(4), 310(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।बरामद सामान-10 मोबाइल फोन,22 ट्यूब फेवीक्विक,एक धारदार चाकू,सफेद रंग की स्विफ्ट कार BR 01 JL 6356 ₹15,700 नगद
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे एटीएम मशीन में फेवीक्विक डालकर बटन को जाम कर देते थे। जब कोई व्यक्ति पैसा निकालने आता, तो मशीन जाम होने पर वह असफल हो जाता। इसी दौरान आरोपी पीछे खड़े होकर उसका पिन देख लेते और मदद करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल लेते थे। इसके बाद उसी कार्ड से पैसे निकालते या शॉपिंग करते थे।गिरोह के सदस्य चलती गाड़ी में लिफ्ट देने के बहाने लोगों को बैठाते और फिर उनके पैसे, गहने और मोबाइल लूटकर उन्हें सुनसान जगह पर छोड़ देते थे।एसएसपी ने बताया कि आरोपी पहले भी अयोध्या, प्रयागराज और अन्य स्थानों पर इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके है
स्टेट बैंक (अयोध्या) से ₹40,000 की निकासी और ₹74,257 की शॉपिंग,कोटक महिंद्रा एटीएम (प्रयागराज) से ₹40,000 की निकासी,
एचडीएफसी बैंक (अयोध्या) में भी एटीएम बदलकर धोखाधड़ी,मसौधा कस्बा में एटीएम बदलकर ₹2,30,000 की धोखाधड़ी
फरार आरोपी की तलाश इस गिरोह के कुछ अन्य सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में टीम गठित की गई है। फरार अभियुक्तों में शामिल हैं 1. छोटू उर्फ दयानंद कुमार, निवासी अतौआ, जिला नेवादा, बिहार2. रीशु सिंह, निवासी हिसुआ, जिला नेवादा, बिहार 3. दीपक यादव, निवासी अज्ञात
अभियुक्त दीपक कुमार पर दर्ज मुकदमे:
मु.अ.सं. 434/25 – थाना पूराकलंदर
मु.अ.सं. 318/25 – थाना कोतवाली नगर
मु.अ.सं. 369/24 – थाना पूराकलंदर इस गिरोह की गिरफ्तारी से अयोध्या सहित कई जिलों में एटीएम धोखाधड़ी की घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है। पूछताछ के आधार पर अन्य राज्यों में भी इनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।