सड़क हादसे में अर्जुन बाबा का निधन,क्षेत्र में शोक का माहौल
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा
कर्नलगंज,गोंडा। तहसील क्षेत्र के कर्नलगंज कोतवाली अन्तर्गत गोनई गोसाईं पुरवा (बाबागंज) निवासी अर्जुन बाबा (48 वर्ष) का सड़क हादसे में निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन की खबर से उनके पैतृक आवास लोगो का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक अर्जुन विगत कुछ दिनों से कैसरगंज में किसी डॉक्टर का वाहन चलाते थे। कैसरगंज में ही वह परसों किसी कार्यवश पैदल जा रहे थे तभी किसी बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मारकर घायल कर दिया। आनन-फानन में उन्हें इलाज हेतु लखनऊ ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। बहुत ही मिलनसार,हंसमुख और सरल स्वभाव के धनी अर्जुन बाबा के असामयिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है।