संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्कूल चलो अभियान द्वितीय फेज का हुआ शुभारंभ
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
विधायक बलरामपुर सदर एवं डीएम ने दिलाई स्वच्छता की शपथ एवं रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना
विधायक सदर एवं डीएम ने छात्र-छात्राओं को वितरित किया पाठ्य पुस्तक एवं शिक्षण सामग्री
प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मिल रही बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं , अग्रणी जनपदों में शामिल हुआ है जनपद – विधायक बलरामपुर सदर पलटूराम
स्वच्छता को जीवन का बनाए अभिन्न अंग , बच्चों को स्कूलों में मिल रही बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य का भी रखा जा रहा है विशेष ध्यान , शतप्रतिशत बच्चों का स्कूल में कराए नामांकन – डीएम
बलरामपुर।1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्कूल चलो अभियान द्वितीय फेज का शुभारंभ कंपोजिट विद्यालय रामनगर ग्राम जोरावरपुरा विकासखंड बलरामपुर से विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम एवं डीएम पवन अग्रवाल द्वारा किया गया।इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम एवं डीएम पवन अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीपप्रज्लन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसका विधायक सदर , डीएम व अन्य सभी गणमान्य द्वारा सराहना एवं उत्साहवर्धन किया गया।विधायक सदर एवं डीएम द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।इस दौरान विधायक सदर एवं डीएम द्वारा स्वच्छता रैली एवं स्कूल चलो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सरकार द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। सरकार द्वारा संचालित योजनाएं धरातल पर उतर रही है एवं जनमानस को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मिशन कायाकल्प के तहत प्राइमरी विद्यालयों को मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त करते हुए कॉन्वेंट स्कूलों से भी बेहतर बनाने का कार्य सरकार द्वारा किया गया है।
स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ हुई है , जिससे जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं।इस अवसर पर डीएम ने कहा कि सभी स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं , संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा स्वच्छता एवं स्वच्छता से जुड़ी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को बेहतर शिक्षा एवं पोषण का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। स्कूल चलो अभियान के तहत से शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन स्कूल में सुनिश्चित किया जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला , जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय , ग्राम प्रधान व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे।