तीन नवागत खंड विकास अधिकारियों को मिली विकास खंड में तैनाती
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
एक खंड विकास अधिकारी के तैनाती स्थल में फेरबदल
बलरामपुर।डीएम पवन अग्रवाल द्वारा शासकीय कार्यहित में 03 नवागत खंड विकास अधिकारियों को विकास खंड में तैनाती दी गई हैं एवं एक खंड विकास अधिकारी के कार्यस्थल में फेरबदल किया गया हैं।नवागत खंड विकास अधिकारी विमला चौधरी को विकास खंड रेहरा बाजार , नंद कुमार पांडे को विकास खंड गैसड़ी , मनोज कुमार को विकास खंड बलरामपुर में तैनाती दी गई गई।विकास खंड रेहरा बाजार में तैनात सुनील कुमार आर्य को विकास खंड तुलसीपुर में नई तैनाती दी गई हैं।