यूपी एटीएस ने छांगुर बाबा को किया गिरफ्तार, हिंदू लड़कियों के इस्लाम अपनाने पर देता था लाखों रुपए
1 min read
संवाददाता रक्षाराम यादव बलरामपुर
उतरौला मधपुर निवासी छांगुर बाबा को लखनऊ में अवैध धर्मांतरण के आरोप में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को यूपी ATS ने गिरफ्तार कर लिया है. बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र के मधपुर के रहने वाले नसरीन, जमालुद्दीन, महबूब आदि के नाम से कई संदिग्ध व्यक्तियों के रहने, विदेशी फण्डिंग से एक साल के अन्दर करोड़ों रुपये की संपत्ति- शोरूम, बंगला, लग्जरी गाड़िया खरीदने की शिकायत मिली थी. जांच से पता चला कि जमालुददीन उर्फ छांगुर बलरामपुर में तीन-चार सालों से रह रह रहा है. उसी पते पर मुंबई के नवीन घनश्याम अपनी पत्नी नीतू रोहरा, बेटी समाले रोहरा के साथ रहता था. तीनों मूलरूप से सिंधी है जिनका ब्रेनवाश करके छांगुर शाह ने उन्हें इस्लाम धर्म में शामिल करा लिया. इस्लाम धर्म स्वीकार करने पर तीनों ने अपना नाम जमालुद्दीन, नसरीन और सबीहा रख लिया. जिनके साथ छांगुर बाबा ग्राम मधपुर में चांद औलिया दरगाह के बगल में रह रहा है.