Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

छुट्टा जानवर के हमले में 27 वर्षीय महिला की मौत,मचा कोहराम

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा

गोंडा। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। नगर कोतवाली क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के सामने छुट्टा जानवर के हमले में 27 वर्षीय स्वाति सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका देहात कोतवाली क्षेत्र के पैंड़ी अजब गांव की निवासी थी और रोडवेज बस स्टॉप के पास इंडियन बैंक शाखा में संविदा पर इंश्योरेंस का काम करती थी। घटना उस समय हुई, जब स्वाति देर रात बैंक से काम खत्म कर पैदल अपने घर जा रही थी। अचानक एक छुट्टा जानवर ने उन्हें दौड़ाकर सड़क पर पटक दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्वाति को गोंडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वाति का शव मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखा गया है, और परिवार को सूचित कर दिया गया है, जो मौके पर पहुंच चुका है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। गोंडा जिले में छुट्टा जानवरों की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही गौ-आश्रय केंद्रों के निर्माण और उनके रखरखाव पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करने का दावा करती हो, लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट है। गोंडा शहर की सड़कों और बाजारों में छुट्टा गोवंश की भरमार है। नगर पालिका प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। न तो छुट्टा जानवरों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है और न ही उन्हें गौशालाओं में भेजा जा रहा है। नतीजतन, इस तरह की दुर्घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं, जिससे आम लोगों का जीवन खतरे में पड़ रहा है। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि परिजनों ने छुट्टा जानवर के हमले से स्वाति की मौत की सूचना दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि छुट्टा जानवरों की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं से बचा जा सके।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.