अलविदा या हुसैन की सदाओं के साथ कर्बला चला ताज़िये अलम का जुलूस
1 min read
रिपोर्ट -सुहेल खान
बलरामपुर के उतरौला तहसील के अंतर्गत इटई रामपुर में बड़े धूमधाम से मनाया गया मुहर्रम अलविदा या हुसैन की सदाओं के साथ कर्बला चला ताज़िये अलम का जुलूस आए हुए मेहमान को तहे दिल से इस्तकबाल किया गया और
भाईचारा का मिसाल पेश किया एवं आए हुए मेहमान को और नजरे हुसैन कोई प्यास ना जाए के लिए पानी का बोतल और शरबत एवं बच्चों के लिए बिस्कुट इंतजाम किए
जुलूस में छोटे छोटे बच्चे अली असग़र को तो जवान अली अकबर जनाबे क़ासिम औन मुहम्मद को याद कर रहे थे ज़ायरीनो के लिए जगह जगह सबीले हुसैनी की व्यवस्था रही जुलूस में सुरक्षा पर विभिन्न धर्मों के लोगो ने शामिल होकर आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की।मोहर्रम जूलूस के दौरान रेहानउल्ला खान, सलीम चौधरी जिला पंचायत प्रतिनिधि, सुरेश कुमार, गौरी शंकर यादव ,मुकीम खान के नेतृत्व में ताहिर नगर चौराहा सोरहिया काटा पेट्रोल टंकी इटई रामपुर के सामने पर स्टाल लगाकर शरबत व जल प्याऊ का इंतजाम किया गया था जहां पर जूलूस में शामिल अकीदत मंदों को शरबत, पानी बोतल, बिस्कुट व शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी जूलूस में शामिल लोगों ने स्टाल पर पहुंच कर अपनी प्यास बुझाई इस अवसर पर तमाम क्षेत्रीय लोगों ने हिस्सा लिया