उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग ने चौपाल लगा महिला सशक्तिकरण योजनाओं की दी जानकारी
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग ने किया संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण , दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बलरामपुर ।उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग श्रीमती चारु चौधरी द्वारा जनपद के भ्रमण के दौरान विकास खंड बलरामपुर सभागार एवं पॉलिटेक्निक घुघुलपुर में चौपाल लगा महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं , उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किए जाने का कार्य किया जा रहा हैं, कन्या सुमंगला योजना , उज्ज्वला योजना , निराश्रित महिला पेंशन के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाने है। प्रदेश सरकार द्वारा लॉ एंड ऑर्डर कायम करके महिला सुरक्षा की दिशा में विशेष कार्य किया गया है।इस दौरान उन्होंने संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया एवं मरीजों से वार्ता की , उन्होंने मरीजों के बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी , क्षेत्राधिकारी लालिया व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहें।