सदस्या राज्य महिला आयोग ने महिला चिकित्सालय में आयोजित कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
सदस्या ने जनसुनवाई कर सुनीं पीड़ित महिलाओं की शिकायतें / समस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
बलरामपुर।श्रीमती जनक नंदिनी सदस्या राज्य महिला आयोग, उ०प्र० लखनऊ द्वारा जनपद के भ्रमण के दौरान आँगनवाड़ी केन्द्र गोंदीपुर का औचक निरीक्षण किया गया , इस दौरान उन्होंने कहा कि संचालित पुष्टाहार योजनाओं का बच्चों , किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं को दिया जाना सुनिश्चित किया जाए।इसके पश्चात उन्होंने जिला महिला चिकित्सालय बलरामपुर में आयोजित कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में जन्मी 30 बालिकाओं की माताओं को बधाई पत्र, बेबीकिट एवं बच्चों हेतु कपड़ा तथा मिष्ठान का वितरण करने के साथ ही जिला महिला चिकित्सालय बलरामपुर का निरीक्षण किया गया तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय बलरामपुर को निर्देशित किया गया कि प्रसव के समय धन उगाही जैसी शिकायतें न मिले , उन्होंने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध किए जाने का निर्देश दिया। उसके बाद सदस्या द्वारा वृक्षारोपण किया गया।तत्पश्चात् सदस्या द्वारा बाल कल्याण समिति बलरामपुर में महिला जनसुनवाई की गयी जिसमें 11 प्रार्थना पत्र मा० सदस्या के समक्ष प्राप्त हुये, जिनमे घरेलू हिंसा के 07 प्रकरण, वाद-विवाद के 03 प्रकरण तथा जमीनी विवाद के 01 प्रकरण प्राप्त हुये प्राप्त प्रार्थना पत्रों के अवलोकनोपरान्त एवं सम्बन्धित प्रार्थीगणों की समस्याओं को सुनने के पश्चात् सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रकरण में तत्काल जाँच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा आयोग को कृत कार्यवाही से एक सप्ताह में अनुपालन आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।समीक्षा बैठक में क्षेत्राधिकारी, नगर बलरामपुर, जिला प्रोबेशन अधिकारी बलरामपुर, प्रभारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति प्रदीप कुमार गुप्ता, सदस्या बाल कल्याण समिति श्रीमती कविता त्रिपाठी, श्री राकेश श्रीवास्तव, सुश्री ज्योत्सना, श्रीमती सारिका श्रीवास्तव, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, संरक्षण अधिकारी शिवम गुप्ता व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहें।