गुरूवार शाम तक ढहा दी गई धर्मांतरण के आरोपी झांगुर की कोठी
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
पूरे जोशो खरोश के साथ चला तीसरे दिन भी बुलडोजर
उतरौला (बलरामपुर)उतरौला कोतवाली अंतर्गत मधपुर गांव स्थित धर्मांतरण के मुख्य आरोपी जलालुद्दीन उर्फ झांगुर की कोठी पर तीसरे दिन गुरुवार को भी बुलडोजर चलाया गया। प्रशासन का दावा है कि आज शाम तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। अतिक्रमण हटाने में जो खर्च आएगा उसे अभियुक्त से ही वसूला जाएगा। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए पक्के भवन का आधा हिस्सा मंगलवार को ही ढहा दिया गया था। गुरुवार सुबह 10 बजे कोठी पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू की गई। आलीशान कोठी के निर्माण पर लगभग 12 करोड रुपए खर्च हुए हैं। बुलडोजर की कार्रवाई देखने आए ग्रामीणों को पुलिस ने वहां से खदेड़ दिया। भवन को ढहाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। पिलर में ऐसी सरिया लगाई गई है, जिसका उपयोग पुल निर्माण में होता है। दोपहर 2:00 बजे के बाद मुख्य गेट को गिराने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। मौके पर उतरौला के एसडीएम राजेंद्र बहादुर, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल कुमार पांडेय, तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति, शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र प्रताप, कोतवाल अवधेश राज सिंह के भारी पुलिस बल मौजूद है।