Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

भवदीय पब्लिक स्कूल में छात्र-परिषद चुनाव सम्पन्न, छात्रों को दी गई जिम्मेदारी

1 min read

रिपोर्ट -पवन सोनी

सोशल मीडिया से दूरी बनाकर पुस्तकों से मित्रता करें छात्र – मुख्य विकास अधिकारी

अयोध्या। भवदीय पब्लिक स्कूल में छात्र-परिषद का चुनाव गुरूवार को संपन्न हुआ। जिसका उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व, सेवा और जिम्मेदारी की भावना का विकास करना रहा। दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार, सुनील तिवारी, विद्यालय प्रबंधक डॉ. अवधेश कुमार वर्मा एवं निदेशिका डॉ. रेनू वर्मा ने किया। अतिथियों का स्वागत एनसीसी एवं स्काउट गाइड के छात्रों ने किया।
चयनित छात्र-परिषद सदस्यों को मुख्य अतिथि ने बैज पहनाकर जिम्मेदारियां सौंपीं और शपथ दिलाई। सभी सदस्यों ने विद्यालय की गरिमा बनाए रखने, अनुशासन, छात्र कल्याण और प्रबंधन सहयोग के लिए समर्पण भाव से कार्य करने की शपथ ली।
मुख्य अतिथि सीडीओ कृष्ण कुमार ने कहा कि छात्र सोशल मीडिया से दूरी बनाकर पुस्तकों से मित्रता करें। शिक्षक सम्मान और अनुशासन से शिक्षा प्राप्त करें। पुस्तकों में ही विकास का मार्ग छिपा है। स्वयं आगे बढ़ें और दूसरों को साथ लें।
छात्र प्रमुख अर्श उपाध्याय ने विद्यालय की व्यवस्था व अनुशासन के प्रति समर्पण जताया। छात्रा प्रमुख अक्षिता वर्मा ने प्रबंधन व शिक्षकों का आभार जताते हुए उत्तरदायित्व को आत्मविश्वास के साथ निभाने का संकल्प लिया।
अंत में मुख्य अतिथि को पौधा भेंट कर धन्यवाद दिया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.