नगर आयुक्त से मिले अवध कांट्रेक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारी, सौपा ज्ञापन
1 min read
रिपोर्ट – आचार्य स्कंद दास अयोध्या धाम
अयोध्या।विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर निगम से जुड़े ठेकेदारों ने व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार से मिलकर मांग पत्र दिया। अवध कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाण्डेय का कहना है कि नगर निगम अयोध्या में गुणवत्ता के साथ कार्य समय से पूर्ण हो सके तथा हम ठेकेदारों को भी थोड़ी आसानी हो जिसके लिए अवध कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने मांग की है. कि नगर निगम अयोध्या द्वारा आमंत्रित की जाने वाली समस्त निविदाओ में पूर्व की भांति 15 प्रतिशत निम्न दर का कटऑफ लागू किया जाए।नगर निगम अयोध्या द्वारा आमंत्रित की जाने वाली समस्त निविदाओ में पूर्व की भांति निविदा के साथ 2 प्रतिशत ई.एम.डी जमा कराई जाए तथा शेष 8 प्रतिशत जमानत धनराशि अनुबंध के पूर्व जमा कराई जाए। एवं समस्त निविदाए (विशेष परिस्थितियों को छोड़कर) ऑनलाइन आमंत्रित की जाएं।
प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग अयोध्या की भांति नगर निगम अयोध्या में भी ठेकेदार फॉर्म का पंजीकरण नवीनीकरण 3 वर्षों के लिए किया जाए। अनुबंध के सापेक्ष जमा होने वाली जमानत धनराशि विभागीय अध्यक्ष के पदनाम से बंधक होकर जमा हो तथा उन्हीं के द्वारा अवमुक्त की जाए। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाण्डेय के साथ आकाश सिंह, केके तिवारी, डॉ स्वतंत्र देव सिंह, मोनू तिवारी,ऋषि सिंह, वीरू सिंह आदि शामिल थे।