पुलिस टीम ने कर्बला की जमीन बता कर हेराफेरी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।वादी बच्चा राम लेखपाल सदर तहसील बलरामपुर द्वारा दिनांक 17/18.04.2025 की रात्रि थाना कोतवाली नगर में तहरीरी सूचना दिया कि सुन्नी वक्फ बोर्ड कर्बला तहफुज कमेटी बलरामपुर के सचिव सैय्यद उर्फ़ सईद अहमद खान पुत्र गुलाम मोहम्मद खान द्वारा उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ में दाखिल याचिका वक्फ वोर्ड कर्बला कमेटी बनाम उ0प्र0 राज्य में संलग्न खतौनी 1402फ की छाया प्रति में हेरा फेरी कर, कूट रचना कर कर्बला शब्द बढ़ा दिया है, जबकि वास्तविक खतौनी में खातेदार के कॉलम में पानी दर्ज है, कर्बला शब्द अंकित नहीं है, जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 96/25 धारा 319(2), 318(4), 338, 336 (3), 340(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना नगर क्षेत्रांतर्गत पानी को कर्बला की जमीन बता कर हड़पने की नियत कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उच्च न्यायालय में रिट दाखिल करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 11.07.2025 को अभियुक्त सैय्यद उर्फ़ सईद अहमद खान पुत्र गुलाम मोहम्मद खान ( सचिव सुन्नी वक्फ बोर्ड कर्बला तहफुज कमेटी) निवासी मो0 गदुरहवा उत्तरी थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर हाल पता 529/425 मो0 नई बस्ती रहीम नगर थाना महानगर जनपद लखनऊ संबंधित पर मु0अ0सं0 96/25 धारा 319(2), 318(4), 338, 336 (3), 340(2) बी0एन0एस0 थाना कोतवाली नगर बलरामपुर को नई बस्ती रहीम नगर थाना महानगर जनपद लखनऊ से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उक्त जमीन के सम्बन्ध में हम मुस्लिम लोगों में चर्चा थी कि इस जमीन को कैसे भी कर्बला साबित कर अपना बनाना है कहीं जमीन हाथ से न निकल जाये । सुन्नी वक्फ बोर्ड कर्बला तहफुज कमेटी बलरामपुर का सचिव होने के नाते मेरे द्वारा उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ में याचिका दायर किया था । जिसमें मेरे द्वारा उस जमीन के कागजात में कूटरचना कर याचिका में संलग्न किया गया था ।