पुलिस टीम ने दहेज हत्या के 02 नफर वांछित अभियुक्त,अभियुक्ता को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
पचपेड़वा,बलरामपुर। दिनांक 08.07.2025 को वादी द्वारा थाना पचपेड़वा पर सूचना दिया गया कि वादी की पुत्री का विवाह 2 वर्ष पूर्व विपक्षी लाला राम पुत्र हग्गन ग्राम सेमरहना मधवानगर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर के साथ हुआ था। तथा शादी में अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज दिया था । दिनांक 4.7.2025 की रात फांसी लगाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध थाना पचपेड़वा पर मु0अ0सं0 130/2025 धारा 80(2)/85 बी0एन0एस0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना पचपेड़वा क्षेत्रांतर्गत हुई दहेज हत्या की घटना में टीम गठित कर शीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र बहादुर सिह थाना पचपेडवा के नेतृत्व में आज दिनांक- 11.07.2025 को थाना पचपेड़वा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 130/2025 धारा 80(2)/85 बी0एन0एस0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट से संबन्धित वांछित अभियुक्त क्रमश लालाराम पुत्र हग्गन निवासी सेमरहना थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर,हग्गन पुत्र चिनके निवासी ग्राम सेमरहना थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर,सोनपती पत्नी हग्गन निवासी सेमरहना थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर को सेमरहना से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।