पुलिस टीम ने नाबलिग लड़की को शादी का झांसा देकर भागने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला ,बलरामपुर।दिनांक 11.07.25 को वादिनी थाना कोतवाली उतरौला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि विपक्षी जुनैद पुत्र अफसर निवासी ग्राम गोकुला माफी थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर द्वारा वादिनी की नाबालिग लड़की उम्र करीब 16 वर्ष को शादी का झाँसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया है के सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-97/25 धारा 137 (2) बी0एन0एस0 3(2)VA एससी एसटी एक्ट बढोत्तरी धारा 87 एवं 64(2)M बी0एन0एस0 एवं धारा 5/6 पाक्सो एक्ट तथा धारा 3(2)V एससी एसटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला अवधेश राज सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 13.07.2025 को उप निरीक्षक अनिल कुमार मय हमराह कास्टेबल निर्मल यादव, महिला आरक्षी नीतू द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-97/25 धारा 137 (2) बी0एन0एस0 3(2)VA एससी एसटी एक्ट धारा बढोत्तरी 87 एवं 64(2)M बी0एन0एस0 एवं धारा 5/6 पाक्सो एक्ट तथा धारा 3(2)V एससी एसटी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त जुनैद पुत्र अफसर निवासी ग्राम गोकुला माफी थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर को मुखविर खास की सूचना पर ग्राम शेरपुरा के पास से गिरफ्तार कर व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही न्यायालय रवाना किया गया।