मुफ्त ओपीडी का 290 वाँ एपिसोड, सैकड़ो मरीज हुए लाभान्वित
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला बलरामपुर।आर0एस0वी0 फाउंडेशन के तत्वाधान में संचालित हो रहे आर0एस0वी0 हॉस्पिटल उतरौला में मुफ्त ओपीडी का 290 वाँ एपिसोड का आयोजन आर0एस0वी0 हॉस्पिटल में रविवार को आयोजित हुआ जिसके अंतर्गत क्षेत्र के सैकड़ो मरीजो ने अपने सेहत का जांच कराते हुए इलाज कराया।बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील में स्थित आर0एस0वी0 हॉस्पिटल गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है । आर0एस 0वी0 ग्रुप के चेयरमैन राधेश्याम वर्मा की सोच और विचारों से उपजी यह विचारधारा लोगों को लाभान्वित करते हुए उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर रही है । पिछले कई वर्षों से संचालित हो रहे फ्री ओपीडी का यह 290 वाँ एपिसोड आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ो मरीजो ने अपना रजिस्ट्रेशन करते हुए मुफ्त जांच व इलाज का लाभ उठाया । इस संबंध में आरएसवी ग्रुप के चेयरमैन राधेश्याम वर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया सेवा का सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा लोगों को लाभ मिलता रहेगा हमारा पूरा जीवन जनमानस की सेवा के लिए ही समर्पित है। वंचित और जरूरतमंदों के चेहरे पर अगर हमारी वजह से मुस्कान बिखरती है तो यह हमारे जीवन की सार्थकता तय करती है । इसी में जीवन का निहितार्थ छिपा हुआ है। हमें प्रकृति से यह सीख मिली है। हम यह सेवा लोगों को आने वाले भविष्य में हमेशा उपलब्ध कराते रहेंगे। इस मौके पर हॉस्पिटल के डॉक्टर घनश्याम वर्मा एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।