पुलिस टीम ने चोरी करने के अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला, बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला अवधेश राज सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनाँक 14.07.2025 को थाना कोतवाली उतरौला पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गुलाम गौस उर्फ पप्पू पुत्र बरकत अली निवासी पहाड़पुर थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर को चोरी हुए मोबाइल की बरामदी सहित गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 98/2025 धारा 305ए/317(2) बी0एन0एस0 बनाम गुलाम गौस उर्फ पप्पू पुत्र बरकत अली निवासी पहाड़पुर थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर पंजीकृत किया गया बाद विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया गया।