Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

धर्मांतरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर जैसे व्यक्तियों को सपा पार्टी दे रही संरक्षण – सदर विधायक

1 min read

संवाददाता – जितेन्द्र कुमार वर्मा

बलरामपुर।धर्मान्तरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर जैसे व्यक्तियों को सपा पार्टी संरक्षण देने का काम करती है। छांगुर के मामले में समाजवादी पार्टी के लोगों के मुंह सिले हुए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता व कार्यकर्ता छांगुर के विरोध में बोलने को तैयार नहीं है। सनातन धर्म से जुड़े साधु, सन्यासी व कोई अन्य अगर इस तरह का कृत्य करता तो सपाई डिवेट में बैठकर चीख-चीखकर उसका विरोध जताते, लेकिन आज वोट बैंक के चक्कर में कांग्रेस व सपा के लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।यह बातें सदर विधायक पल्टूराम व तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने प्रेसवार्ता में कही। सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि पूरे देश में अमन व शांति बिगाड़ने का काम छांगुर कर रहा था। इसके द्वारा हिंदू बहन बेटियों के साथ युवकों का धर्मान्तरण कराए जाने को लेकर आज हर कोई सवाल कर रहा है। छांगुर जैसे लोगों की वजह से समाज में बैमनश्य फैल रहा है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। विधायक बोले कि धर्मान्तरण के पीछे सुनियोजित साजिश चल रही है। भोली भाली जनता का बहला फुसलाकर अथवा डरा धमका कर उनका मंतारण कराया जा रहा है। महिलाओं एवं बेटियों का मूल्य निर्धारित कर छांगुर धर्मान्तरण जैसे संगीन अपराध कर रहा था, जो बड़े ही दुर्भाग्य की बात है। ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई ऐसा कृत्य करने से पहले सौ बार सोंचे। प्रदेश में योगी सरकार न होती तो यह राष्ट्र विरोधी अपराधी बलरामपुर जिले को मुस्लिम राष्ट्र बनाने से नहीं चूकता। योगी सरकार में पुलिस ने छांगुर जैसे देश विरोधी अराजक तत्वों पर लगाम लगाने का काम किया है। सीएम योगी का जो संकल्प था कि अपराधी चाहे जो हो वह बक्सा नहीं जायेगा, इसी तर्ज पर भाजपा सरकार काम कर रही है। छांगुर का नेटवर्क केवल उतरौला में ही नहीं पूरे देश में फैला था। धर्मान्तरण कराने वाले छांगुर के साथ किसी की भी संलिप्तता पायी गई तो उसे बक्सा नहीं जायेगा, वह चाहे जितना बड़ा अधिकारी या अपराधी ही क्यों न हो। उसके खिलाफ कठोर से कठोरतम कार्रवाई होगी।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि पं. अटल बिहारी बाजपेयी, नानाजी देशमुख व मद्मश्री बेकल उत्साही के बलरामपुर की धरती को पूरे देश में बदनाम करने का काम छांगुर ने किया है। छांगुर जैसे देशद्रोही को लेकर आज पूरे देश में चर्चा हो रही है। पूरे देश के लोग आज छांगुर के बारे में जानना चाह रहे हैं। सीएम योगी की सरकार ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर पर सख्ती दिखाते हुए जेल का रास्ता दिखाने का काम किया है। सीएम योगी इस मामले को लेकर काफी संजीदा हैं। छांगुर का साथ देने वाले लोगों के ऊपर भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस व जिला मीडिया संयोजक अवधेश पाण्डेय,संदीप उपाध्याय, आकाश पांडे, महेश मिश्रा, विशाल मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.