सुवाव नाले में वृद्ध का शव मिलने पर परिवार में शोक की लहर
1 min read
रिपोर्ट – सुहेल खान
उतरौला (बलरामपुर) शाहपुर इटई सुवांव नाले में एक वृद्ध का शव मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।
कोतवाली उतरौला क्षेत्र के ग्राम देवरिया मैनहा निवासी श्रीराम पुत्र राम प्रसाद 75वर्ष शनिवार सुबह से ही लापता था जिससे परिजन काफी चिंतित थे। शाम को करीब 7-00 बजे ग्रामीणों ने शाहपुर इटई के सुवांव नाले में एक शव को देखा, जिसकी सूचना कोतवाली उतरौला पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।शव का शिनाख्त देवरिया मैनहा ग्राम के निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग श्रीराम पुत्र राम प्रसाद को बताया गया है ।