स्कूल चलो एवं संचारी रोग जागरूकता की निकाली गई रैली, बच्चों को बांटे गए क्यू आर कोड के पहचान पत्र
1 min read
रिपोर्ट राम चरित्र वर्मा
उच्च प्राथमिक विद्यालय जिगनी में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना किया
सादुल्लाह नगर,बलरामपुर।शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के उच्च प्राथमिक विद्यालय जिगनी में स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली में सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिन्होंने “आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे”, “हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है”, “सब रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई” जैसे जागरूकता नारों के माध्यम से आमजन को प्रेरित किया। रैली जिगनी से निकलकर मझवा, मनुवागढ़ होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची।विद्यालय लौटने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी विद्यार्थियों को आई.डी. कार्ड वितरित किए गए। उन्होंने बच्चों को नियमित विद्यालय आने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार वर्मा ने कहा कि स्कूल चलों रैली सै अभिवाक जागरूक होगै और नामांकन में लाभ मिलेगा क्यू आर कोड पहचान पत्र जिले प्रथम ऐसा स्कूल जहां ऐसा पहचान पत्र वितरण किया गया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ मौर्य, शिक्षकगण, भूषण कुमार मिश्रा,अपर्णा त्रिपाठी, राजेश वर्मा तथा बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।कार्यक्रम ने शिक्षा व स्वास्थ्य दोनों क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने का सराहनीय प्रयास किया, जिसकी स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की।