Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

कर्नलगंज-बैरमपुर-बरबटपुर सड़क की बदहाली से ग्रामीण परेशान,मरम्मत की मांग

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा

कर्नलगंज,गोंडा। कर्नलगंज से बैरमपुर होते हुए बरबटपुर को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति इन दिनों अत्यंत जर्जर हो चुकी है। इस सड़क की बदहाली ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। लंबे समय से उपेक्षित इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जो बरसात के मौसम में पानी भरने से कीचड़ में तब्दील हो जाते हैं। इस कारण ग्रामीणों, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर कई लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। यह सड़क क्षेत्र का प्रमुख मार्ग है, जिसका उपयोग रोजाना स्कूल, बाजार और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए होता है। कीचड़ और गड्ढों के कारण वाहनों का संचालन भी जोखिम भरा हो गया है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए कई बार प्रशासन से गुहार लगाई गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बरसात में स्थिति और बदतर हो जाती है, क्योंकि गड्ढों में भरा पानी सड़क को दलदल में बदल देता है। इससे न केवल आवागमन बाधित होता है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल सड़क की मरम्मत की मांग की है, ताकि आवागमन सुगम हो और दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इस शिकायत के बाद अब लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई करेगा और सड़क को दुरुस्त करवाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की मरम्मत से न केवल उनकी परेशानियां कम होंगी, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.