डीएम की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नियमावली के वृहद पुनरीक्षण के संबंध में बैठक संपन्न
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के बृहद पुनरीक्षण के संबंध में बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में डीएम ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के बृहद पुनरीक्षण के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों की समय सारणी जारी कर दी गई हैं। निर्वाचन नामावली के बृहद पुनरीक्षण का कार्य निर्धारित तिथि के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बीएलओ एवं सुपरवाइजर नियुक्त कर दें एवं सभी का प्रशिक्षण की भी करा दें।उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी व्यक्तियों के नाम त्रिस्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची में शामिल किया जाए। कोई भी अर्ह मतदाता ना छुटे।इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व,निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त एसडीएम, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी , समस्त खंड विकास अधिकारी,समन्वयक अधिकारी , समस्त तहसीलदार, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।