साकेत महाविद्यालय की छात्रा कुमारी आभा ने प्रथम प्रयास में UGC-NET परीक्षा उत्तीर्ण कर रचा कीर्तिमान
1 min read
रिपोर्ट – आचार्य स्कंद दास अयोध्या धाम
अयोध्या धाम l साकेत महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग की एम.ए. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा कुमारी आभा ने अपने प्रथम प्रयास में ही यूजीसी-नेट (UGC-NET) परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय और जिले का नाम गौरवान्वित किया है। कुमारी आभा पिता सुशील कुमार (रेलवे कर्मचारी) एवं श्रीमती किस्मता देवी की सुपुत्री हैं, जो कौशलपुरी कॉलोनी की निवासी हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी मेहनत, लगन, तथा शिक्षकों के मार्गदर्शन के साथ-साथ माता-पिता के आशीर्वाद को दिया है। साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य सहित शिक्षाशास्त्र विभाग के समस्त गुरुजन एवं छात्र-छात्राएं आभा को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं।