कन्हैया लाल वर्मा इण्टर कॉलेज में पेरेंट्स, टीचर्स मीटिंग का किया गया आयोजन
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
नया नगर, बलरामपुर। कन्हैया लाल वर्मा इण्टर कालेज नयानगर बलरामपुर में दिनांक 31 जुलाई 2025 को पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में छात्र छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे। अभिभावक मीटिंग का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास व शैक्षणिक और विकासात्मक विकास को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिल सके।प्रधानाचार्य चन्द्र भान वर्मा ने कहा कि ऐसे मीटिंग करने से अध्यापक,छात्रों एवं अभिभावक के बीच में अच्छे मधुर संबंध स्थापित होते है और एक दूसरे के बीच के दूरी को कम किया जाता हैऔर छात्र छात्राओं के गुण का आंकलन भी किया जाता है।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाएं राम देव वर्मा , माहेश्वरी प्रसाद तिवारी, अमरेंद्र यादव, नितिन कुमार, पवन मौर्या, मनोज ओझा, अशोक ओझा, बालकरन यादव, राम शरण, मोनिका,मानसी, अंजनी,पिंकी,मनीषा, संध्या,प्रीति,मनु,तनु,अंजली, अर्चना, सत्येंद्र आदि कर्मचारी गण मौजूद रहे।