Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

विशम्भर पुर के सरयू नहर खंड दो के सोनौली बैराज के पास मिली डाल्फिन

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

सादुल्लाह नगर(बलरामपुर )नहर में डॉल्फिन मछली निकलने से मचा हड़कंप, ग्रामीणों में कौतूहल वन रेंज सादुल्लाह नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत विसम्भरपुर के सोनौली माइनर नहर में मंगलवार को अचानक एक विशाल डॉल्फिन मछली दिखाई देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने जब पहली बार इस दुर्लभ प्रजाति की मछली को देखा तो वे हतप्रभ रह गए और उसे देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई।ग्रामीण मनसालाल, राजकुमार, सुशील और उमंग ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही रेंजर वीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम में वन दरोगा बहुश्रुति यादव, सुभाष यादव, सूरत, मनीराम, चंद्रभान और पतिराम सहित कुल छह सदस्य शामिल थे।कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने लगभग पांच फीट लंबी गंगा डॉल्फिन को सुरक्षित पकड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि संभवतः यह मछली किसी शिकारी द्वारा पकड़कर नहर में छोड़ दी गई थी।रेंजर वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि पकड़ी गई डॉल्फिन को उचित देखरेख के बाद सरयू नदी, अयोध्या में प्राकृतिक आवास में पुनः छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि डॉल्फिन गंगा की दुर्लभ और संरक्षित प्रजातियों में से एक है, और इसे भारत सरकार द्वारा संरक्षित जीवों की सूची में रखा गया है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर खासा उत्साह और चर्चा है, क्योंकि इस इलाके में पहली बार डॉल्फिन जैसी जीव का देखा जाना एक असाधारण घटना है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.