रक्षाबंधन पर बाढ़ पीड़ितों के लिए उपहार लेकर पहुंचे शिवेन्द्र
1 min read
रिपोर्ट – आचार्य स्कंद दास अयोध्या धाम
अयोध्या। कुदरत के कहर पर आखिरकार भारी पड़ गई मानवता और दरियादिली। विकराल बाढ़ की विनाशलीला से घर आंगन खो चुके परिवारों के लिए रक्षाबंधन पर्व पर देवदूत बने ब्लॉक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह। रक्षाबंधन पर्व पर बाढ़ पीड़ित परिवारों की शरण स्थली पर खुशियां लेकर पहुंचे शिवेन्द्र सिंह। बाढ़ पीड़ितों के आंसू पोछने और उनके साथ खुशियां साझा करते हुए शिवेन्द्र सिंह ने आपदा प्रभावित परिवारों के भाई, बहनों को बांटी मिठाई, उपहार व नगद धनराशि। परिवार के सदस्यों को भी वितरित किया राहत का अन्य सामान। शिवेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से आपदा प्रभावित अपनों तक खुशियां पहुंचने का किया जा रहा है प्रयास।