Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

भोपतपुर में शुरू हुआ फाइलेरिया उन्मूलन अभियान

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो

ग्राम प्रधान ने दिलाई शपथ, दवा खाकर लोगों को किया जागरूक

गोंडा (छपिया)।“फाइलेरिया मुक्त गांव – स्वस्थ जीवन” के संकल्प के साथ सोमवार को ग्राम पंचायत भवन भोपतपुर में फाइलेरिया उन्मूलन (MDA) कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान रामसुख वर्मा ने किया।इस मौके पर पीएसपी सदस्य एवं एएनएम नीलम पांडेय, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ऊषा तिवारी, कोटेदार लालमन वर्मा, वॉलिंटियर श्याम बरन पांडेय, आशा कार्यकत्री सुशीला वर्मा, रेखा व नीलम वर्मा समेत ग्रामीण मौजूद रहे। फाइलेरिया से पीड़ित राजेंद्र कुमार ने भी दवा खाकर अभियान की शुरुआत की।ग्राम प्रधान ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, जो मच्छरों के जरिए फैलती है और हाथ-पैर में सूजन व स्थायी विकलांगता का कारण बन सकती है। इससे बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है—सरकार द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क दवा का सेवन। सभी उपस्थित लोगों ने दवा खाई, फाइलेरिया उन्मूलन की शपथ ली और अपने गांव में घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.