हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा महोत्सव का हुआ आयोजन , बढ़ चढ़कर रहा जनमानस की प्रतिभागिता
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
डीएम ने छात्र- छात्राओं को आकर्षक प्रस्तुति पर दिया मेडल एवं प्रशस्ति पत्र
बलरामपुर।आजादी के अमृत काल की श्रृंखला में हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपदस्तर पर कलेक्ट्रेट परिसर में तिरंगा महोत्सव एवं देशभक्ति से ओतप्रीत भव्य म्यूजिकल कंसर्ट का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम पवन अग्रवाल , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, सीडीओ हिमांशु गुप्त द्वारा दीपप्रज्वलन कर किया गया।इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रीत भव्य एवं आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।सभी अतिथिगण द्वारा छात्र छात्राओं के उत्साहवर्धन किया गया।इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में व्यापक जनसहभागिता रहीं।सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं एवं शिक्षककगण को डीएम एवं सीडीओ द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जनमानस द्वारा सेल्फी लेकर हर घर तिरंगा अभियान लिंक पर लोड करने को उत्साह देखा गया , सभी के द्वारा सेल्फी अपलोड कर अभियान जुड़ा गया।इस दौरान परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग,जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक पर्यटन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहें।