जनपद में धूमधाम एवं गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
1 min read
संवाददाता – राम चरित्र वर्मा
डीएम ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण
अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का निष्ठावान निर्वहन करते हुए राष्ट्र निर्माण में दे अहम योगदान – डीएम
बलरामपुर।जनपद में स्वतंत्रता दिवस परंपरागत ढंग से धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जनपद के समस्त सरकारी/अर्द्ध सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया गया।इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में प्रातः 8:00 बजे डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का सामूहिक भावपूर्ण गायन किया गया।इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में सीएमएस विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। डीएम ने उनको पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।इस अवसर पर डीएम ने समस्त जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निष्ठा पूर्ण ढंग से निर्वहन करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान दे।इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एडीएम न्यायिक, अपर उप जिलाधिकारी व अन्य संबंधित समस्त अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।स्वतंत्रता दिवस पर प्रातः 7:00 बजे साइकिल रैली निकली गई।सभी विद्यालयों में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगीत का गायन हुआ तथा प्रभात फेरी निकाली गई।