पैर फिसलकर गहरे नाले में गिरने से पोते व चचेरे बाबा की डूबकर हुई मौत
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला (बलरामपुर)गैंड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के मझौव्वा कुर्थुई में शनिवार देर शाम गहरे नाले में डूब जाने से पोते व चचेरे बाबा की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम घास काटने गया चौदह वर्षीय अहान सैनी पुत्र मंगल पैर फिसलने से नालें में डूबने लगा। बगल में घास काट रहे उसके चचेरे बाबा पैसठ वर्षीय भरथरी सैनी पुत्र सुक्खा उसे बचाने उतरे और वह भी गहरे पानी में डूब गए। जब तक ग्रामीण जान पाते तब तक दोनों की मौत हो गई। थानाध्यक्ष राजीव मिश्र ने बताया कि परिवारजन व ग्रामीणों की आपसी सहमति से शव का पंचनामा कर परिवारजन को सौंप दिया गया है