गैंडास बुजुर्ग थाना में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया
1 min read
संवाददाता – रामरूप यादव
गैंडास बुजुर्ग, उतरौला (बलरामपुर)।भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व क्षेत्र में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इसी क्रम में शनिवार को थाना गैडास बुजुर्ग में भंडारा एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व थानाअध्यक्ष गैंडास बुजुर्ग राजीव कुमार मिश्रा ने किया।थाना परिसर को इस अवसर पर आकर्षक ढंग से सजाया गया था। कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन हुआ।सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर भक्ति-भाव से प्रसाद ग्रहण किया।थाना अध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि “जन्माष्टमी केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि यह धर्म, सत्य और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश देने वाला उत्सव है। इस आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देना है।”श्रद्धालुओं ने भी पुलिस प्रशासन के इस प्रयास को सराहनीय बताया और कहा कि ऐसे आयोजन समाज और प्रशासन के बीच विश्वास को और मजबूत बनाते हैं। सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। और प्रसाद ग्रहण किया।