पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र बनाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर ज्योती श्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक बृजानन्द सिंह थाना कोतवाली देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 19.08.2025 को प्रभारी निरीक्षक बृजानन्द सिंह थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर देखभाल क्षेत्र, पेंडिग विवेचना में मामूर थे कि थाना हर्रैया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-19/2025 धारा-318(4)/319/(2)/337/338/339/341बीएनएस व 66सी आईटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित चल रहे नफर अभियुक्त को जरिए मुखबीर खास की सूचना पर सेखुईया तिराहे से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जनपद बलरामपुर भेजा गया ।वादी प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर के तहरीरी सूचना पर थाना हर्रैया पर दिनांक 15.02.2025 को प्रकरण वावत अभियुक्तगणो के द्वारा हर्रैया सतघरवा पाण्डेयपुरवा बाजार में अरूण आनलाईन सेन्टर से फर्जी आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र , मृत्यु प्रमाण पत्र आदि बनाये जाने के सम्बन्ध में थाना हर्रैया मु0अ0सं0-19/2025 धारा-318(4)/319/(2)/337/338/339/341बीएनएस व 66सी आईटी एक्ट बनाम सिद्धार्थ सरोज पुत्र कबीर कुमार आदि 05 नफर के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक बृजानन्द सिंह द्वारा सम्पादित किया जा रहा था मुकदमा उपरोक्त में चार नफर अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार कर जिला कारागार जनपद बलरामपुर में निरूद्ध कराया गया जा चुका है । अभियुक्त मनोज कुमार चौधरी पुत्र लालबहादुर चौधरी निवासी ग्राम खखरा खखरी थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहा था।