डीएम की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक संपन्न
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
डीएम ने वार्षिक एवं मासिक लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति एवं विशेष प्रवर्तन अभियान चलाए जाने का दिया निर्देश
डीएम ने राजस्व वादों के निस्तारण की प्रगति का किया समीक्षा , विशेष अभियान चलाकर लंबित राजस्व वादों के निस्तारण का दिया निर्देश
बलरामपुर।डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक संपन्न हुई।बैठक में डीएम ने वाणिज्य कर , स्टांप , आबकारी , विद्युत , परिवहन , नगर निकाय , बांट माप , मंडी , खनन आदि द्वारा राजस्व प्राप्ति की विस्तृत समीक्षा की गई।उन्होंने वाणिज्य कर द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व प्राप्ति का नाराजगी जताई एवं लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग वार्षिक एवं मासिक लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति का निर्देश दिया।उन्होंने परिवहन , खनन , आबकारी आदि विभागों के अधिकारियों को सघन प्रवर्तन अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया।बैठक में डीएम द्वारा राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा की गई। उन्होंने तहसीलवार राजस्व न्यायालय में वादों के निस्तारण की समीक्षा की एवं विशेष अभियान चलाकर राजस्व वादों के निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने निर्धारित समयावधि के भीतर आय , जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र जारी किए जाने के निर्देश दिया।इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व, समस्त एसडीएम, तहसीलदार , जिला आबकारी अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।