सेल्फी के बहाने महिला ने राप्ती नदी में लगाई छलांग, पति को कहा,थोड़ा दूर से खींचो फोटो
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर। शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब एक महिला ने सेल्फी लेने के बहाने अपने पति को खुद से दूर किया और राप्ती नदी में छलांग लगा दी।बलरामपुर जनपद में शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब एक महिला ने सेल्फी लेने के बहाने अपने पति को खुद से दूर किया और राप्ती नदी में छलांग लगा दी। घटना देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के कोड़री पुल की है।जानकारी के अनुसार, विजय पाल अपनी पत्नी शीला देवी के साथ थाना लालिया क्षेत्र स्थित ससुराल से अपने घर श्रावस्ती जा रहे थे। जब वह राप्ती नदी पर बने कोड़री पुल पर पहुंचे, तो पत्नी ने सेल्फी लेने की बात कही। इस दौरान शीला देवी ने पहले खुद की एक फोटो ली और फिर पति से कहा कि वह कुछ दूरी से फोटो खींचें। जैसे ही विजय पाल थोड़ा दूर हुए, शीला देवी ने अचानक राप्ती नदी में छलांग लगा दी।घटना को पुल के पास मौजूद अन्य लोगों ने भी देखा और तुरंत दौड़ पड़े। विजय पाल ने भी अपनी पत्नी को बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई और पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन नदी का बहाव तेज होने के कारण वे खुद भी बहने लगे। इस दौरान पास से गुजर रहे दो दूध विक्रेताओं ने नदी में कूदकर विजय पाल को बाहर निकाल लिया, लेकिन शीला देवी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।महिला की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। घटना के बाद मौके पर पहुंचे महिला के माता-पिता ने आरोप लगाया कि दामाद विजय पाल तीन दिन पहले शीला को लेने आया था और किसी तरह का झगड़ा नहीं हुआ था। उन्होंने बताया कि शीला मथुरा घाट से जाना चाहती थी, लेकिन विजय पाल ने कहा कि कोड़री पुल से चलेंगे, जहां फोटो और वीडियो बनाएंगे।घटना के बाद से महिला की मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर देहात कोतवाली पुलिस टीम और गोताखोर मौके पर पहुंचे और महिला की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।