पुलिस टीम ने 04 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित,वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी थाना कोतवाली देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 24.08.2025 को उप निरीक्षक दिलीप सिंह, उप निरीक्षक प्रशांत मिश्रा , उप निरीक्षक अनूप सिंह मय हमराही कर्मचारीगणो के साथ देखभाल क्षेत्र जांच प्रार्थना पत्र , पेंडिंग विवेचना , तलाश वांछित, वारंटी के गिरफ्तारी में क्षेत्र में मामूर थे कि न्यायालय द्वारा जारी किये गये गिरफ्तारी वारंट के तामीला के क्रम में मामला संख्या 603/25/03 धारा 323/504 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त गल्ले पुत्र केशव यादव,कुन्नू पुत्र केशव यादव निवासी गण बलुआ थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर, मामला संख्या 736/25/03 धारा 4/25 आर्म एक्ट व 401 भादवि0 से समबन्धित अभियुक्त, रामअधार पुत्र राममिलन निवासी खटिकनपुरवा भीखपुर नौबस्ता थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर, मामला संख्या 682/25/04 धारा 380/411 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त, भूती पुत्र राजकुमार निवासी पचीठे शेखापुर थाना कोतवाली देहात जपनद बलरामपुर को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।