आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने सहकारी समिति सेखुईकला का किया औचक निरीक्षण
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
ई पास मशीन व विभिन्न रजिस्टर का किया अवलोकन , कृषकों से वार्ता कर यूरिया वितरण का लिया फीडबैक , सुलभ एवं निर्धारित मूल्य पर यूरिया उपलब्ध कराए जाने के दिए निर्देश
आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने बेलवा सुल्तानजोत तटबंध का निरीक्षण कर कटान रोधी कार्यों का किया भौतिक सत्यापन , दिए आवश्यक दिशानिर्देश
आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय का परीक्षण किया गया समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का दिया निर्देश
बलरामपुर।आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील द्वारा जनपद के भ्रमण के दौरान डीएम पवन अग्रवाल के साथ तहसील सदर में सहकारी समिति सेखुईकला , तटबंध बेलवा सुल्तानजोत एवं निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया गया।सहकारी समिति सेखुईकला के औचक निरीक्षण के दौरान आयुक्त महोदय ने यूरिया उर्वरक वितरण का सघन जायजा लिया , उन्होंने ई पॉज मशीन , स्टॉक उपलब्धता , वितरण रजिस्टर आदि देखा एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
इस दौरान कृषकों से वार्ता की एवं फीडबैक लिया।
उन्होंने निर्देश दिया कि कृषकों को सुलभ एवं निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराए जाना सुनिश्चित किया जाए।इसके उपरांत उन्होंने तटबंध बेलवा सुल्तानजोत का निरीक्षण किया एवं कटान रोधी कार्यों का भौतिक सत्यापन किया।उन्होंने तटबंध के उच्चीकरण , सुदृढ़ीकरण , स्लाइड स्लोप के कार्य , रिवर साइड क्रॉस ड्रेनेज कार्य आदि का जायजा लिया , उन्होंने कहा कि तटबंध की सघन निगरानी की जाए एवं पर्याप्त स्टॉक की उपलब्धता रखी जाए।इसके उपरांत उन्होंने निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया।उन्होंने हाई टेंशन विद्युत लाइन को शिफ्ट किए जाने की कार्यवाही में तेजी लाए जाने एवं श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए कार्य में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि कार्य 2 से 3 शिफ्ट में कराया जाए।इस दौरान उन्होंने लैब में कास्टिंग क्यूब की स्ट्रेंथ चेक करा निर्माण सामग्री की गुणवत्ता परखी।उन्होंने निर्माणधीन मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय का कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व , अधिशाषी अभियंता बाढ़ खंड, एआर कोऑपरेटिव व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।