सड़क हादसे में दो युवक घायल , जिला अस्पताल बलरामपुर रेफर
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला (बलरामपुर)।बदलपुर–गैंड़ास बुजुर्ग मार्ग पर राजाजोत के पास दो युवक सड़क हादसे में घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक बाइक पर सवार थे और बिना हेलमेट चल रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में जनवास पुत्र जोखू (35 वर्ष) और आशीष पुत्र फेरे (40 वर्ष) घायल हो गए। दोनों को 108 एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय बलरामपुर रेफर कर दिया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों के सिर में चोटें आई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से उनका सीटी स्कैन बलरामपुर जिला अस्पताल भेजकर कराया जा रहा है। ताकि बेहतर उपचार सुनिश्चित हो सके। थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग राजीव मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा लापरवाही से बाइक चलाने से हुआ है। मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।