भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंककर किया विरोध प्रदर्शन
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला( बलरामपुर )भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर पुतला दहन किया। यह विरोध प्रदर्शन बिहार चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर किया गया। उतरौला भाजपा कार्यालय के कार्यक्रम में आयोजित किया गया। ने इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा संदीप वर्मा ने की। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी लोकतांत्रिक मर्यादा के विरुद्ध है। उन्होंने कांग्रेस से जनता के सामने माफी मांगने की मांग की है।
नगर अध्यक्ष फ़रिन्द्र गुप्ता से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि यह पुतला भारत देश के सम्मान के लिए फूंका गया है जिसमें प्रधानमंत्री की मृतक माता जी को गाली दिया गया इसके उपरांत सभी लोगों ने मिलकर के यहां पर राहुल गांधी का पुतला जलाया गया क्योंकि उनके कार्यकर्ताओं द्वारा अवध गली का प्रयोग किया गया जिसके चलते सभी लोग यहां पर प्रधानमंत्री जी की मृतक माता जी के सम्मान में किया प्रदर्शन कर रहे हैं इस मौके पर अनूप चंद्र गुप्ता चेयरमैन प्रतिनिधि,महेंद्र प्रताप सिंह,विजयपाल वर्मा,जीवन लाल यादव , प्रखर गुप्ता,रंजीत सिंह,राहुल राज गुप्ता सभासद नीरज गुप्ता,दुर्गा प्रसाद आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे/