खेल दिवस पर प्राथमिक विद्यालय प्रथम रेहरा बाजार में आयोजित किया गया खेल प्रतियोगिता
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
रेहरा बाजार बलरामपुर।खेल दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय रेहरा बाजार प्रथम में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शतरंज, लूडो, कैरम आदि की प्रतियोगिता हुई जिसमे कैरम बोर्ड में अंश कनौजिया ने अंश वर्मा को हराया,लूडो में परी ने सिद्धि गुप्ता को हराया, तथा शतरंज प्रतियोगिता में अंश वर्मा ने अनन्या गुप्ता को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी।विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर शिक्षक कृष्ण कुमार मिश्र, धर्मेंद्र सिंह,प्रवीण तिवारी, उषा देवी, पम्मी गुप्ता आदि उपस्थित रहे .. अनन्या गुप्ता, शिवम मौर्या, शनि, मान्या कसौधन , मरियम, मो साजिद , अंश कनौजिया,सिद्धि कसौद्धन, आकृति, यशी ,आरती, विधि पांडे,आकाश गौतम ,शैलेश यादव, दीपक आदि बच्चों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक व भारी संख्या में छात्र – छात्राएं मौजूद रहे।